यूपीः सीएम योगी ने मंत्रियों के मंडलों में किया बदलाव मंत्री समूह 10 जून से फिर करेंगे मंडलों का दौरा,

विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए योगी सरकार के मंत्री 10 जून से फिर मंडलों का दौरा करेंगे। दूसरे चरण के दौरे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के मंडलों में बदलाव किया है। मंत्री समूह 10-12 जून और फिर 17-19 जून तक मंडलों में रहेंगे। इस दौरान वे जनता से सीधे संवाद करते हुए विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
सूत्रों की माने तो इस बार मंत्रियों का मंडल इसलिए बदला गया है ताकि पिछले दौरे में मंत्री समूह ने जो फीडबैक दिए हैं उसकी वास्तविकता भी परखी जा सके। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ प्रवास के दौरान मंत्रियों के साथ संवाद में मंडलीय दौरे का फीडबैक लिया था और सरकार की इस पहल की तारीफ की थी। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को भेजे पत्र में कहा है कि मंत्री समूह के भ्रमण से न सिर्फ जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि जनता से प्राप्त सुझावों से सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को और प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
केशव को अयोध्या, ब्रजेश को प्रयागराज का जिम्मा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अयोध्या मंडल और ब्रजेश पाठक को प्रयागराज मंडल का जिम्मा सौंपा गया है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को गोरखपुर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को मेरठ, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य को बस्ती, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को मुरादाबाद और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को कानपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद को चित्रकूट, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी को झांसी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को सहारनपुर, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को विंध्याचल, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को आजमगढ़, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को वाराणसी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को देवीपाटन, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को अलीगढ़, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी तथा गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को बरेली मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*