हाथरस कांड: PFI को लेकर ओवैसी बोले, यूपी सरकार छिपा रही अपनी नाकामी

यूपी सरकार
यूपी सरकार

हाथरस कांड: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को लेकर हो रहे खुलासे पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि योगी सरकार अपनी नाकामियों को साजिश की आड़ में छिपा रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि वेबसाइट तो अजीबोगरीब है। उसकी बुनियाद पर साजिश कर रहे हैं। सरकार से जहां कहीं भी गड़बड़ी हो तो वहां साजिश बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह पुरानी कहानी हो चुकी है।

सनसनी: शौच के लिए गई शिक्षिका की हत्या, लगा दुष्कर्म का आरोप

इसमें कतई सच्चाई नहीं है। उस बच्ची के साथ बलतजर हुआ है। उस बच्ची का आपने सही इलाज नहीं करवाया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी ने दलित परिवार को अपनी लड़की के अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी। रात में ही उस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्या ये भी अंतरराष्ट्रीय साजिश है? कब तक अपनी नाकामियों को इस तरह की बातों में छुपाते रहेंगे। उन्होंने कहा बिहार विधानसभा चुनाव में हर मुद्दे की गूंज होगी।

बॉलीवुड: अक्षय का ड्रग्स कनेक्शन पर बोलना पड़ा भारी, लक्ष्मी बॉम्ब बायकॉट की उठी मांग

जानकारी के लिए आपको बता दें योगी सरकार का दावा है, हाथरस की आड़ में दंगे कराने की साजिश रची जा रही थी। इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम सामने आया है। पुलिस ने मथुरा से इस मामले में पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था। इन कार्यकर्ताओं के पास से विवादित साहित्य भी बरामद किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*