18 घंटों से पड़े शव को यूपी पुलिस के जवानों ने दिया कंधा, किया अंतिम संस्कार

लखनऊ। जहां एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रिश्तों की डोर कमजोर हो रही है। मरीज के मरने पर उसके अपने ही अंत्येष्टि के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस कई मिसाल कायम करते हुए मानवता का धर्म निभा रही है। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में भी ऐसा ही मामला आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक शव की सूचना के बाद सीएम ऑफिस के निर्देश पर यूपी पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 18 घंटों से पड़े शव का अंतिम संस्कार करवाया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतक चंद्र शेखर का अंतिम संस्कार कराया। चंद्र शेखर बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था। ऐसे में बीती 30 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना के डर से गांव का कोई भी व्यक्ति शव का दाह संस्कार और कंधा देने को तैयार नहीं था। ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली तो तत्काल सीएम योगी के आदेश पर एसपी सिद्धार्थनगर मौके पर पहुंचे।

कई जिलों में पुलिस दे रही मानवता की मिसाल
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तत्काल धार्मिक रीति से समस्त धार्मिक प्रक्रिया को पूरा कर शव को कंधा दिया और शव का अंतिम संस्कार कराया। इससे पहले जौनपुर, लखनऊ, नोएडा जैसे तमाम ऐसे मामले हैं, जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना बनकर लोगों के शवों को कंधा दिया और उनका अंतिम संस्कार कराया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*