BJP दलित सांसद की PM मोदी को चिट्ठी, शिकायत लेकर गया तो CM योगी ने डांटकर भगा दिया

यूपी में बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ दलित सांसदों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रवैये के खिलाफ दलित सांसद छोटेलाल खरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपना दर्द बयान किया है. खरवार की चिट्ठी में यूपी प्रशासन द्वारा उनके घर पर जबरन कब्जे और उसे जंगल की मान्यता देने की शिकायत की गई है|

मोदी को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि जिले के आला अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. मामले में बीजेपी सांसद ने दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, लेकिन सीएम ने उन्हें डांटकर भगा दिया|

जमीन पर कब्जे को लेकर बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है. सांसद ने पीएम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और संगठन मंत्री सुनील बंसल की शिकायत की है|

इससे पहले लखनऊ में निर्दलीय विधायक अमनमणि पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था. इसके बाद दूसरा मामला रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार की जमीन है|

सांसद ने कहा कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिला, लेकिन आप समझ सकते हैं, मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ होगा. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश हो रही है. टिकट काटने की भी साजिश की जा रही है, जब लोग मेरे भाई को हटवा सकते हैं, तो मेरा टिकट भी काट सकते हैं, मैं पार्टी में हूं और पार्टी में ही लड़ूंगा, मुझे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है|

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं पार्टी क्यों छोडूंगा? बीजेपी किसी की बपौती नहीं है, मेरी भी पार्टी है. मैं अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हूं, मेरे साथ ऐसा सुलूक हो सकता है, तो किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*