बादल फटने से बह गई यूपी की होनहार बेटी, दूसरों की जान बचाने की खातिर अपनी जिंदगी लगाई दांव पर

शिमला (हिमाचल)। बुधवार को बाढ़ की चपेट और भूस्खलन की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग अभी भी लापता हैं। उत्तर प्रदेश की विनीता चौधरी नाम की एक बिजनेस वुमन और होनहार लड़की भी बाढ़ में बह गई, कुल्लू के एसपी ने इसकी पुस्टि की है। पढ़िए कैसे घर आने वाली थी..उससे पहले आई बुरी खबर…

दरअसल, विनीता मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निस्तौली गांव की रहने वाली थी। हिमाचल के कुल्लू में बाण गंगा के पास पार्वती वैली में कसौल हाइट्स नाम से रिसॉर्ट चलाती थी। वह दिल्ली के अर्जुन के साथ पार्टनर थी और कैंपिंग साइट पर वह बतौर मैनेजर काम कर रही थी।

बताया जा रहा है कि बुधवार को विनिता अपना कैंपिंग साइट पर थी। इसी दौरान तेज बारिश के बाद बदल फटने से ब्रह्मगंगा नाले में अचानक पानी का तेज बहाब आया। यह देख वह अपना सामान समेटने लगी। अपने टेंट में सो रहे पर्यटकों को उठाने लगी और उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही थी। लेकिन दूसरों की जिंदगी बचाने की खातिर उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।

विनिता के टेंट में सोने वाले लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे अचानक पानी का तेज बहाव आया और देखते ही देखते कैंपिंग साइट के चारों तरफ पानी भर गया। इस दौरान विनीता अपने टेंट में सोने पर्यटक और बिजनेस पार्टनर अर्जुन फारसवाल को बचाने के लिए दौड़ी। अर्जुन नींद में से उठाया, लेकिन वह पार्टनर को बचाते-बचाते खुद वह गई।

फिलहाल अर्जुन घायल होने के कारण कुल्लू अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन विनीता का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। ब्रह्म गंगा में बाढ़ से चार लोग लापता हैं, जिनमें एक स्थानीय महिला पूनम (26) अपने बेटे निंकुज (4) के साथ लापता है।

बता दें कि घटना होने से कुछ घंटों पहले ही विनिता ने अपनी मां से फोन पर बात की थी। वह बुधवार शाम को गाजियाबाद आने वाली थी। वह डीएसएसबी की तैयारी कर रही थी, दो अगस्त को इसका पेपर होना है, इसलिए 28 जुलाई को उन्हें गाजियाबाद स्थित घर लौटना था, लेकिन उसके आने से पहले ही यह बुरी खबर आ गई।

कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा के अनुसार विनीता के बह जाने की खबर उसके परिजनों को दे दी है। विनीता के पिता विनोद कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस अभी भी विनीता को तलाशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*