वैक्सीनः अमेरिका-यूरोप कर रहे 300 रूपये तक पेमेंट, भारत में क्यों लिये जा रहे 600 रूपये!

नई दिल्ली। टीका बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी. कंपनी के सीईओ ने यह भी कहा कि 150 रुपये प्रति खुराक का मौजूदा अनुबंध समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार के लिये भी दर 400 रुपये प्रति खुराक होगी। वैक्सीन की पहली शिपमेंट जाने के बाद पूनावाला ने कहा था कि- हमने केवल भारत सरकार को पहले 100 मिलियन डोज के लिए 200 रुपये की विशेष कीमत दी है और बाद में हम बाजार में 1,000 रुपये में बेचेंगे.। लेकिन एसआईआई द्वारा तय की गई कीमत किसी भी वैश्विक बाजार के मुकाबले अधिक है।

अगर राज्य यह फैसला करेंगे कि वे खुराक खरीदने की लागत अदा नहीं कर पायेंगे तो सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण करवा रहे भारतीयों को अपनी जेब से प्रति डोज 400 रुपये (या $ 5.30 से अधिक) का भुगतान करना पड़ सकता है. यह कीमत उससे अधिक है जिस पर अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों में सरकारें सीधे एस्ट्राजेनेका से वैक्सीन खरीद रही हैं।

ैप्प् से वैक्सीन की आपूर्ति के लिए बांग्लादेश, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों द्वारा तय मूल्य से भी अधिक है. इनमें से अधिकांश देशों में वैक्सीन्स के डोज फ्री दिये जा रहे हैं. ।ेजर्तंमदमबं और ऑक्सफोर्ड ने वैक्सीन विकसित की, ैप्प् स्वीडिश-ब्रिटिश ड्रग निर्माता से लाइसेंस के तहत इसका निर्माण कर रहा है और भारत में वैक्सीन ट्रायल भी किया है।

अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप क्या कर रहे पेमेंट?
ैप्प् के सीईओ अदार पूनावाला ने एक समाचार चैनल से बातचीत में बुधवार को कहा था कि शुरूआती 10 करोड़ खुराक का अनुबंध समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार से भी 400 रुपये प्रति खुराक की दर से राशि ली जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ कर दूं कि कीमत अलग-अलग नहीं है. नये अनुबंधों के लिये सभी सरकारों के लिये कीमत 400 रुपये ही होगी.’ पूनावाला ने कहा कि पिछली कीमत शुरूआती कीमत थी. उस समय काफी चीजें स्पष्ट नहीं थी. यह भी पता नहीं था कि टीका काम करेगा या नहीं. यह ‘जोखिम साझा कीमत’ थी जिसकी सीमिति मात्रा की आपूर्ति को लेकर सहमति जतायी गयी थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*