वाराणसी: शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलेंडर फटा, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके से बड़ा हादसा सामने आया। यहां गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में गैस सिलिंडर फटने की घटना सामने आई। यह गैस सिलिंडर फटने की घटना मोहल्ले के एक कारखाने में हुई। जिसके बाद कोई लोग घायल हो गए। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलिंडर फटा। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। हालांकि घटना किस तरह से सामने आई और कितना नुकसान हुआ इस बाबत अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी भेलूपुर और भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य की शुरुआत हुई। इसी के साथ घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखी गई। प्रत्यादर्शी जिस कारखाने में आग लगी है उसे इम्तियाज का बता रहे हैं। हालांकि इस बाबत अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

प्रत्याक्षदर्शी ने बताया कि यहां पर साड़ी का काम होता था। साड़ी की गद्दी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसके बाद गैस सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। इस बीच कामरान और गोलू घायल हो गए। कुछ पुलिसकर्मी भी इस दौरान घायल हुए है। आपको बता दें कि संकरी गलियों की वजह से शुरुआत में फायर ब्रिगेड की टीम को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि गनीमत रही की बड़ी घटना होने से बचाया जा सका। फिलहाल पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। मौके पर जमा भारी भीड़ को हटाने का काम भी पुलिस की ओर से किया जा रहा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*