वृंदावन में वाहन चोरों की टोली सक्रिय, दुपहिया और चार पहिया वाहनों को उड़ाने में माहिर

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा),  वृंदावन कोतवाली वृन्दावन का इलाका हो या फिर थाना जैंत का हिस्सा हो। चोरों के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि खाकी का उन्हें कोई भय ही नहीं है। पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाले यह चोर दुपहिया वाहन से लेकर चौपहिया वाहन चुराकर मिनटों में नौ दो गयारह हो जाते हैं। चोरों को इस बात से भी गुरेज नहीं कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे उनके अपराध के साक्षी हैं। लगता है कि चोरों को शायद इस बात का भान है कि इलाका पुलिस कितनी एक्टिव है।

थाना वृन्दावन के ओमैक्स इंटरनिटी निवासी हिमांशु झा की बाइक गत 28 सिंतबर को रात्रि के दौरान घर के बाहर से चोरी हो गई। थाना वृन्दावन अंतर्गत कान्हा माखन वाटिका धाम निवासी राजवीर सिंह की लाल व काले रंग की एच एफ डीलक्स बाइक 30 सिंतबर को चोरी हो गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में चोर रात्रि 8.15 बजे बाइक चोरी करके ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

थाना जैंत के कैलाश नगर कालोनी निवासी भरत सिंह की ईको गाड़ी को एक अक्टूबर को रात्रि चोर उड़ा ले गए। गाड़ी घर के सामने खड़ी थी। सुबह देखने पर वह नहीं मिली। आसपास के सीसीटीवी में देखा तो चोर उसे ले जाते दिख रहे हैं। लगता है कि वाहन चोरों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित होता जा रहा है। हालांकि तीनों घटनाओं को पुलिस आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत कर चुकी है। अगर समय रहते पुलिस ने वाहन चोरों पर शिकंजा नहीं कसा तो स्थानीय निवासियों में असुरक्षा का माहौल उत्प्न्न हो जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*