सड़क पर इंसाफ: महिला सिपाही ने मनचले को 33 सेकेंड में मारे इतने जूते

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में मंगलवार को ‘सड़क पर इंसाफ’ की एक घटना सामने आई। जहां स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। आपको बता दें कि बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के पास छात्राओं पर फब्तियां कस रहे एक मनचले को एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने पकड़ लिया। फिर क्या था महिला सिपाही ने शोहदे पर जमकर जूतों की बरसात की।

जिसके बाद महिला सिपाही द्वारा शोहदे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें महिला सिपाही ने 33 सेकेंड में शोहदे को 26 जूते मारे। वहीं आरोपी पर धारा 294 के तहत कार्रवाई हुई है।

यूपी के कानपुर शहर में मंगलवार को ‘सड़क पर इंसाफ’ की एक घटना सामने आई। यहां स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। शोहदे को बिठूर थाने की एंटी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबल ने सबक सिखाया।

महिला सिपाही द्वारा शोहदे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें महिला सिपाही ने 33 सेकेंड में शोहदे को 26 जूते मारे। आरोपी पर धारा 294 के तहत कार्रवाई हुई है।

बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के आसपास इन दिनों मनचलों का आतंक है। इस संबंध में छात्राएं कई बार संबंधित थाने की पुलिस से शिकायत भी कर चुकी हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखकर मंगलवार को पुलिस गर्ल्स कॉलेज के आसपास सक्रिय थी।

तभी बिठूर क्षेत्र निवासी एक शोहदा वहां से निकल रहीं छात्राओं पर अभद्र कमेंट कर रहा था। यह देख वहां पहले से मौजूद एंटी रोमियो टीम ने शोहदे को दबोच लिया। कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने छात्राओं के सामने ही उसे सबक सिखाया।

आरोपी से छात्राओं के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगने को कहा गया। बिठूर थानाध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक शोहदे को थाने लाया गया है। उसके खिलाफ धारा 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*