वीडियो कांफ्रेंसिंग: पीएम ने कई जिलों के कलेक्टरों से वहां चल रहीं सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया

नई दिल्ली। देश में चल रहीं सरकारियों योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हुए प्रधानमंत्री आज कई जिलों के कलेक्टरों से सीधा संवाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। बता दें कि मोदी समय-समय पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, उनमें आ रहीं अड़चनों और बेहतरी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर देशभर के कलेक्टरों से सीधा संवाद करते आ रहे हैं। देश के इतिहास में ऐसा कम ही देखने को मिला, जब कोई प्रधानमंत्री लगातार सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीधे कलेक्टरों से रूबरू हो रहा हो।

आकांक्षी जिलों में इतिहास बनते देखा है
मोदी ने कहा-आज आकांक्षी ज़िले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं। आप सबके प्रयासों से आकांक्षी जिले आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं। जो ज़िले पहले कभी तेज प्रगति करने वाले माने जाते थे,आज कई पैमानों में ये आकांक्षी ज़िले भी अच्छा काम करके दिखा रहे हैं। जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है। लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गांव तक बिजली पहुंची है और बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची है बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार हुआ है।

सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे। इस बातचीत से कार्य निष्पादन की समीक्षा करने और चुनौतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की पूर्णता के लक्ष्य को प्राप्त करना है। ऐसे रिव्यू का मकसद सरकारी योजनाओं की स्पीड बनाए रखना है, ताकि समय रहते उन्हें पूरा किया जा सके या उनका क्रियान्वयन बिना किसी दिक्कतों के चलता रहे। मोदी कलेक्टरों से उनके प्रयासों को भी जानेंगे।

नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार कटिबद्ध
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने देशभर में प्रगति तथा विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं। यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*