वीडियो वायरल: चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार ने तीन बच्चों को बांधकर बेरहमी से पीटा!

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना का मामला हैं रूपम किराना जेनरल स्टोर लोहागीर का वीडियो है मात्र 200 रुपया चोरी के जुर्म में एक नादान बच्चे को कमरे में बंद करके बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया।

वीडियो में दुकानदार मासूम बच्चों को निर्दयी तरीके से बेल्ट से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसको देखकर हर कोई सहम उठेगा। यह वायरल वीडियो उजियारपुर थाना क्षेत्र स्थित लोहागीर पंचायत है। जहां रंजीत कुमार नाम का दुकानदार तीन बच्चों के हाथ और पैर बांध कर रखे हुए है। साथ यह दुकानदान इन तीनों बच्चों के खिलाफ अपनी दुकान से 40 हजार रुपये की चोरी कर लेने का आरोप लगा रहा है। इसी आरोप के चलते ये शख्स तीनों बच्चों को बेल्ट से बेरहमी से पीट रहा है। इसी जगह पर उक्त व्यक्ति की किराना की दुकान बताई जा रही है। जहां से उक्त दुकानदार ने इन तीनों बच्चों पर रुपये चुराने का आरोप लगाया है।

वहीं वायरल वीडियो में दोनों बच्चे स्पष्ट रूप से कराहते और दर्द से बिलखते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही दोनों भयभीत बच्चे अपनी गलती भी मानते हुए उस दुकानदार से माफी मांग रहे हैं। लेकिन इस सबके बावजूद दुकानदार रंजीत कुमार का दिल नहीं पसीज रहा है। साथ वो क्रूरतापूर्ण तरीके से दोनों मासूम बच्चों को पीटे ही जा रहा है।

पीड़ित एक बच्चे की मां ने इस बेरहम दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। जिसमें मां ने कहा कि उसने अपने 10 वर्षीय बेटे को दो हजार रुपये देकर दुकान पर चावल खरीदने के लिए भेजा था। मेरे बेटे के साथ उसके दो दोस्त भी दुकान पर चले गए।

जहां दुकानदार ने उन तीनों बच्चों पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर बंधक बना लिया। साथ दुकानदार द्वारा बांधक बने इन तीनों बच्चों को बुरी तरह पीटा भी गया। पिटाई के दौरान तीनों बच्‍चे दुकानदार से छोड़ देने की मिन्नतें मांग रहे थे। इस मामले पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस मामले में दुकनदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है।

बच्चे की मां ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि दुकानदार रंजन कुमार सिंह उनके बेटे से दो हजार रुपये और साइकिल भी छीन ली है। जिसपर सवार होकर तीनों बच्चे दुकान से चावल खरीदने के लिए गए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*