विद्या भारती की क्षेत्रीय प्रतियोगिता:हाॅकी के तीनों वर्गों में मथुरा के खिलाडी रहे अब्बल

कराटे, बाॅक्सिंग एवं थाई बाॅक्सिंग प्रतियोगिताओं में भी रहा दबदबा
मथुरा। विद्या भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय हाॅकी, कराटे, बाॅक्सिंग एवं थाई बाॅक्सिंग (छात्र एवं छात्राओं) की प्रतियोगिताओं का समापन श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, गोवर्धन मार्ग, मथुरा के भैयाजी सभागार में आयोजित हुआ। हाॅकी के तीनों वर्गो में मथुरा के खिलाड़ी अब्बल रहे।
विद्या भारती के क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल सिंह, प्रदेश निरीक्षक रमाकान्त, प्रतियोगिता क्षेत्रीय सह प्रभारी सुधीर चौधरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री हरीशंकर, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख होडल सिंह, मुख्य निर्याणक आशा दुआ, सह प्रांत प्रमुख हरेश सिंह, सागर सोनी, प्रशांत उपस्थित थे। इसमें मथुरा, मुजफ्फ नगर, पीलीभीत, रूडकी, खुर्जा, बुलन्दशहर, नोएडा, अतरौली आदि प्रान्तों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
हाॅकी बालक वर्ग के तीनों वर्गों में मथुरा की टीमें विजय रही वहीं बालिका वर्ग में अण्डऱ 14 में मथुरा एवं अण्डर 19 में नोएडा की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। कराटे, बाॅक्सिंग एवं थाई बाॅक्सिंग की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अण्डर 14, एवं 17 में मथुरा और वहीं अण्डर 19 में नोएडा प्रथम रहा। बालिका वर्ग में वर्ग में अण्डर 14 में नोएडा और अण्डर 17 में मथुरा प्रथम रहा। ज्यादातर प्रतियोगिताओं में श्रीजी बाबा मथुरा के खिलाडियों ने परिचम लहराया।
प्रतियोगिता को निर्बाध रूप से संचालित कराने में वि़द्यालय के प्रबन्धक डाॅ. केके कानौडिया, प्राचार्य डाॅ. अजय शर्मा, विद्यालय के शारीरिक प्रमुख प्रेमशंकर, हरेश कुमार सिंह,सागर सोनी, जगमोहन सिंह, कमलेश होल्कर, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. धर्मेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप मिश्र, डाॅ. राकेश चन्द्र चतुर्वेदी, महेश गोस्वामी, अमित चतुर्वेदी, ललित चौहान, चन्द्रपाल शर्मा, राजीव गुप्ता, निर्मल सिंह राना, प्रहलाद सारस्वत, सचिन कुमार आदि का योगदान रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*