दूधिया की मौत से ग्रामीण उत्तेजित, हाइवे जाम, स्कार्पियो के चालक को बंधक बनाया, पुलिस पर पथराव

सिटी रिपोर्टर
यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर राजीव एकेडमी के निकट हुए सड़क हादसे में एक दूधिया की मौत से ग्रामीण उत्तेजित हो गए। ग्रामीणों ने स्कार्पियो गाड़ी के चालक को पकड़ लिया और उसकी मजामत कर डाली। रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण ने पथराव कर डाला। अफरा तफरी मच गई। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

जानकारी के अनुसार गांव धौरेरा निवासी गौरव (22) बाजार में दूध देकर अपने गांव वापस लौट रहा था। अचानक राजीव एकेडमी एनएच 2 के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। दूधिया ने मौके पर दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए।

स्कार्पियो गाड़ी चालक को बंधक बना लिया। मुआवजे की मांग करने लगे। जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से स्कार्पियो चालक को छुड़ाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए। पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव सें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव की सूचना मिलते ही एसपी सिटी एमपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

काफी समझाने के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया। हर संभव मदद का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को छोड़ा। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पथराव में चौकी प्रभारी जैंत अरविंद और एसआई जसवंत कुमार समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक गौरव के भाई तेजवीर की तहरीर पर आरोपी गाड़ी ड्राइवर मोहित निवासी रेवाड़ी, हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*