वायरल वीडियो: गोंडा में थाने तक पहुंचा दादा—दादी का झगड़ा, बुजुर्ग ने मिठाई खिला निपटारे से पहले पूछा ये सवाल

गोंडा। यूपी के गोंडा जनपद में घर की एक लड़ाई थाने तक पहुंच गई। दरअसल यहां एक दादा-दादी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नौबत ये आ गई कि दोनों थाने तक पहुंच गए। मामले में पुलिस वालों ने अपनी सूझबूझ का प्रदर्शन किया। झगड़े की एफआईआर दर्ज नहीं की और दोनों को समझाने का प्रयास किया। आखिर में दोनों की सुलह करवा ही दी गई। पुलिसकर्मियों ने मिठाई मंगाई और दोनों ने एक दूसरे को हंसी-खुशी से मिठाई खिलाई। इसके बाद दोनों एक साथ फिर से रहने को राजी हो गए।

 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो गोंडा जनपद का है। क्षेत्राधिकारी की ओर से बताया गया कि यह पूरा मामला कटराबाजार थाने के गांव लोनियनपुरवा का है। जहां बुजुर्ग शिवनाथ और उनकी पत्नी जनका देवी के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था। दोनों की उम्र लगभग 75 वर्ष है। आपसी झगड़े के चलते ही दोनों अलग-अलग हो गए थे। इसी बीच जब सूचना पुलिस के पास पहुंची तो उन्हें थाने बुलाया गया। थाने में दोनों को ही समझाने बुझाने का प्रयास हुआ। इसके बाद जब सहमति बन गई तो मिठाई मंगवाकर एक दूसरे को खिलवाई गई। पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है।

वीडियो में दादा-दादी से कहते हुए भी सुने जाते हैं कि अब ‘लिहाज रखिहौ’ वहीं बाद में जब दादा मिठाई खिलाते हुए कहते हैं के कि हमार हथवै न काट लिहो तो उसे सुनकर सभी पुलिसकर्मी हंसने लगते हैं।

इस वीडियो को गोंडा पुलिस के एसपी आईपीएश संतोष मिश्रा द्वारा भी साझा किया गया है। इसके बाद से अभी तक इस वीडियो को भारी संख्या में लोग साझा कर चुके हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*