कोसीकलां में उडी ऐसी खबर की भागने लगे अफसर

सोशल मीडिया की एक झूठी खबर ने वन विभाग एवं पुलिस के अफसरों के पसीने छुड़ा दिया। गांव कोटवन के जंगल में शेर आने की खबर और किसी अन्य स्थान पर शेर के टहलते हुए फोटो डालकर सनसनी फैला दी। इससे अफसर दौड़ पड़े। घंटों की पड़ताल के बाद मामला साफ हो सका। ग्रामीणों ने इसे झूठी खबर बताई है।

बुधवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला गया। इसमें शेर खेतों में घूम रहा है। पास से निकल रहे ट्रैक्टर सवार उसका वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते समय लोगों ने इसे कोटवन गांव का होने का दावा किया। देखते ही देखते यह वीडियो और खबर वायरल हो गई। मामला वन विभाग एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो अफसर दौड़ पड़े। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी मेघराज शर्मा वन दारोगा, वन रक्षक सहित तमाम कर्मचारियों की टीम को लेकर कोटवन पहुंचे। उधर पुलिस भी वहां पहुंच गई। टीमों ने ग्रामीणों से शेर के बारे में पूछताछ की। इस पर सभी ने अनभिज्ञता जताई। इसके बाद ग्रामीणों को वीडियो दिखाया गया। ग्रामीणों ने टीम को बताया कि ऐसा कोई स्थान उनके इलाके में नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*