ब्रज रजोत्सव की तैयारियों को लेकर देवराहा घाट का भ्रमण

वृंदावन (मथुरा)। ब्रज रजोत्सव की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र और डीएम नवनीत सिंह चहल ने देवरहा बाबा घाट का निरीक्षण किया । श्री मिश्र ने विद्युत अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार तारों की व्यवस्था की जाए। इसी क्रम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना का जल स्तर बढ़ाया जाए और घाट को सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाए तथा घाटों को साफ किया जाए । उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि घाट में चार बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया जाये।

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन कुंभ पूर्व वैष्णव वृंदावन क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे।  उन्होंने कहा कि चोरी पर अंकुश लगाएं तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें ।     जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें। सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाएं, दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं तथा आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजने पर जोर दिया।       निरीक्षण में नगर आयुक्त अनुनय झा, उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त नागर, एसपी सिटी एमपी सिंह, ओएसडी एमबीडीए क्रांति शेखर सिंह, सिंचाई, लोक निर्माण, जल निगम, बिजली विभाग सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*