वृंदावन के नालों की सफाई न होने पर चेतावनी, नगर आयुक्त के तल्ख तेवरों ने कर्मचारी झांंकने लगे बंगलें

नगर संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा) । मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा एवं मेयर मुकेश आर्य बंधु तीन के साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन मंदिरों की नगरी का जायजा लेने पहुंचे। नगर आयुक्त के तल्ख तेवरों से कर्मचारी बंगले झांकने लगे। सेनिटाइजेशन के कार्य में देरी होने पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जवाब नहीं दे सके। आयुक्त ने एक दिन का वेतन काटने के आदेश दे दिया। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पीड़ितों से धनराशि ऐठने वालों के खिलाफ आदेश दिए।

नगर आयुक्त अनुयय झा रंगजी और गौरा नगर नालों को देखने के लिए पहुंच गए।
वजह थी ‘यूनिक समय’ ने सबसे पहले नालों की सफाई न होने की खबर प्रकाशित थी। नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि नाला निर्माण के कारण समस्या आ रही है। फिर आदेश दिया गया कि एक हफ्ते में सभी नालों की साफ हो जाने चाहिए वरना कार्रवाई भुगतनी होगी।
परिक्रमा मार्ग मेंं बने मोक्ष धाम स्थल पर पहुंचकर नगर आयुक्त ने वहां व्यवस्था संभालने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी अंतिम संस्कार के लिए धनराशि ली तो उसको जेल के अंदर जाने से कोई बचा नहीं सकता।

उन्होंने वार्ड नं.49, पत्थरपुरा एवं वार्ड सं.63 में सैनेटाईजेशन विशेष स्वच्छता अभियान कें दौरान सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । वार्ड संख्या 65 छीपीगली में सीवर लाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा अभी तक मलवा न उठाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियन्ता (जल) नन्द किशोर को आदेश किया गया कि वह आज सायं हर हाल में मलवा उठवा दें।
निरीक्षण के समय राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाष चन्द एवं सौरव अग्रवाल, प्रधान लिपिक श्रीगोेपाल वशिष्ठ, कर लिपिक गोपाल प्रसाद शर्मा एवं स्वास्थ्य लिपिक राजकुमार सरस शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*