बॉलीवुड में शोक की लहर: अभिनेता रंजन सहगल का निधन, 36 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड में शोक की लहर
बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड के लिए ये साल बेहद दुखद रहा है। पिछले कुछ महीने में कई बड़ी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता रंजन सहगल का शनिवार को निधन हो गया। वो 36 साल के थे। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। रंजन अपने होम टाउन पंजाब के जीरकपुर में थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया।

अनुपम खेर के परिवार को भी कोरोना, मां और भाई समेत इतने लोग पॉजिटिव

शनिवार की सुबह रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके बाद उन्हें पीजीआई ले जाया गया। वेंटिलेटर की डिमांड की गई लेकिन तुरंत वेंटिलेटर न मिल पाने से कुछ ही देर में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रंजन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मुंबई में अकेले होने की वजह से वो वापस अपने होम टाउन लौट आए थे।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नानावती अस्पताल से शेयर किया वीडियो

सांस लेने में परेशानी होने पर रंजन का कोविड टेस्ट भी कराया गया, जो निगेटिव आया था। उनके निधन से बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रंजन ने टीवी और बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है।

बड़ी खबर: अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, बंद करना पड़ा ब्रीद का डबिंग स्टूडियो

रंजन सहगल ने थियेटर से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय किया। उन्होंने पढ़ाई लिखाई चंडीगढ़ से की। रंजन सहगल टीवी शो क्राइम पेट्रोल, रिश्तों से बड़ी प्रथा, सावधान इंडिया के अलावा शाहरुख के साथ फिल्म जीरो, रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय संग फिल्म सरबजीत में नजर आ चुके हैं।

एक दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे, वजह जानकर हो जायेगे हैरान, वीडियो वायरल

रंजन के स्कूली दिनों में ही उनके पिता की मौत हो गई थी। कॉलेज के दिनों वो खुद ही पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाते थे। कॉलेज में पढ़ते हुए रंजन ने थियेटर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और यहीं से उनके अभिनय के सफर की शुरुआत हो गई। साल 2014 में रंजन ने आर्टिस्ट नव्या छाबड़ा से शादी लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*