मौसम: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देश में धीरे-धीरे जोर पकड़ेगी ठंड

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर ओढ़ा दी है। अब बर्फबारी का असर देश के निचले राज्यों पर दिखाई देगा। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। पूरी कश्मीर घाटी ठंड से ठिठुरने लगी है। ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश का हो रहा है। बर्फबारी के चलते ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग बंद करना पड़ा है। जम्मू संभाग के पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड के अलावा बांडीपुर-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह मार्ग भी बंद हो गया है। देखें कुछ तस्वीरें…

weather report, Snowfall in Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh, effect of winter will increase KPA

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई थी। इसके बाद 5 नवंबर की सुबह से मौसम बदलना शुरू हुआ।

weather report, Snowfall in Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh, effect of winter will increase KPA

यह तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इसमें लिखा गया कि गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में ताजा बर्फबारी के दौरान खेलता पर्यटकों का एक समूह।

weather report, Snowfall in Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh, effect of winter will increase KPA

यह तस्वीर twitter पर kashmiri pandit पेज पर शेयर की गई है। इसमें लिखा गया-ताजा बर्फबारी के बाद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग फिर से बंद हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी के बाद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया।

यह तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इसमें लिखा गया-उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में बारिश के बीच टहलते हुए कॉलेज की छात्राएं। कश्मीर के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को लगातार बारिश हुई, जबकि ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई।

weather report, Snowfall in Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh, effect of winter will increase KPA

कश्मीर घाटी में बर्फबारी का असर अब मध्यभारत तक दिखाई देगा। पंजाब, से लेकर दिल्ली तक मौसम बदलना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में ठंड जोर पकड़ना शुरू करेगी।

weather report, Snowfall in Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh, effect of winter will increase KPA

कश्मीर घाटी में अभी भी रुक-रुककर बर्फबारी और बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बता दें कि उत्तर भारत में बर्फबारी का असर दूसरे राज्यों पर पड़ता है।

कश्मीर घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है। आमतौर पर दिवाली के बाद मौसम करवट लेना शुरू करता है। धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जाता है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*