कॉमनवेल्थ: वेटलिफ्टर चानू ने दिलाया पहला गोल्ड

वेटलिफ्टर सिखोम मीराबाई चानू ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड जिताया। उन्होंने गुरुवार को 48 किग्रा कैटेगरी में कुल 196 किग्रा (स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा) वजन उठाया। इस दौरान उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में अपना ही दो बार रिकॉर्ड तोड़ा। बेहतरीन खेल के लिए उन्हें कुछ दिन पहले पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इससे पहले भारत को वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल दिलाया था। मॉरीशस की मैरी एचआर रानाइवोसोआ ने सिल्वर और श्रीलंका की दिनिषा गोम्स ने सिल्वर जीता।

चानू ने दो बार तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
– दरअसल, 48 किग्रा कैटेगरी में कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड भारत की अगस्तानिया नुवाकोलो के नाम था। अगस्तानिया ने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में स्नैच में 77 किग्रा, जबकि क्लीन एंड जर्क में 98 किग्रा वजन उठाया था।

– गोल्ड कोस्ट में 23 साल की मीरा बाई चानू ने स्नैच की पहली कोशिश में 80 किग्रा वजन उठाकर अगस्तानिया का रिकॉर्ड तोड़ा। दूसरी कोशिश में 84 किग्रा वजन उठाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।

इसके बाद तीसरी और आखिरी कोशिश में 86 किग्रा वजन उठाकर नया माइलस्टोन सेट किया।

– इसी तरह क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहली कोशिश में 103 किग्रा वजन उठाकर फिर अगस्तानिया का रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसके बावजूद उन्होंने अपने दो मौके ऑप्ट किए। दूसरी कोशिश में उन्होंने 107 किग्रा और तीसरी कोशिश में 110 किग्रा वजन उठाकर दो बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।

– वहीं, मॉरीशस की मैरी एचआर रानाइवोसोआ ने सिल्वर जीता। उन्होंने 167 किग्रा (स्नैच में 76 और क्लीन एंड जर्क में 94) का वजन उठाया। श्रीलंका की दिनिषा गोम्स ने 155 किग्रा (स्नैच में 70 और क्लीन एंड जर्क में 85) वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*