इंजीनियर दूल्हों ने जो किया वो शानदार था, दुल्हन के पिता ने कहा—हर बेटी को ऐसा परिवार मिले!

बाड़मेर। राजस्थान में हमने ऐसी कई शादियां देखी होगी जिनमें करोड़ों रुपए का खर्च आता है। हाल ही में बाड़मेर में हुई एक शादी में तो करीब 25 करोड से ज्यादा का खर्च आया था। वही दुल्हन के पिता ने दूल्हे को भी करोड़ों रुपए के उपहार दिए, लेकिन इसी बीच राजस्थान में कई दूल्हे ऐसे भी हैं जो इस तरह उपहार लेने को एक कुरीति समझते हैं।

यह मामला राजस्थान के बदनौर गांव का है । यहां दो सगे भाइयों भारत सिंह राठौड़ और दीपक सिंह राठौड़ की गांव के ही रहने वाले भैरू सिंह भाटी कि दोनों सगी बेटियों से शादी हुई। इस शादी में लाखों रुपए का खर्च हुआ। शादी हुए करीब 30 तरह के तो खाने के आइटम थे। बेटियों की शादी के लिए पिता ने कई उपहार भी खरीदे हुए थे। जैसे ही बारात दरवाजे पर पहुंची तो वहां गेट पर दुल्हन के पिता भैरू सिंह भाटी ने दोनों दोनों को 5-5 लाख रुपए शगुन के तौर पर दिए। लेकिन दोनों भाइयों ने यह पैसे लेने से मना कर दिया इस बात का दूल्हों के पिता गणपत सिंह ने भी सपोर्ट किया।

गणपत सिंह ने कहा कि मेरे बेटे आज और मुझे यह समझ है कि हमें यह लेने की जरूरत नहीं। वही मेरे घर आने वाली दोनों बहुएं मेरी बेटी की तरह है। ऐसे में मेरी बेटियों के पिता से ही इस तरह पैसे नहीं ले सकता यह मुझे जिंदगी भर कोसता रहेगा और एक भार की तरह लगेगा। दोनों दूल्हे भारत और दीपक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो वर्तमान में एक मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपए की नौकरी कर रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*