क्या घटने वाले हैं कोविड19 वैक्सीन्स के दाम? सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को दिया यह आदेश

हो सकता है कि जल्द ही भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) की कोविड19 वैक्सीन की कीमत नीचे आ जाए। कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग और ज्यादा कीमतों को लेकर उठे विवाद के बाद केंद्र सरकार ऐक्शन में आ गई है। केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कहा कि वे अपने कोविड-19 टीकों की कीमत कम करें। सरकार ने इन दोनों कंपनियों को टीकों के दाम करने के लिए ऐसे समय कहा है, जब अलग-अलग राज्यों ने आलोचना करते हुए ऐसे बड़े संकट के दौरान मुनाफाखोरी पर आपत्ति जताई है।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में टीके के दाम तय करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। अब उम्मीद है कि दोनों कंपनियां अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य तय करने के साथ सामने आएंगी। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है।

वहीं पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपने कोविड-19 टीके Covishield की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक घोषित की है। प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये प्रति खुराक घोषित की गई है। कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड दोनों कोविड-19 टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं।

टीकों की अलग-अलग कीमतों पर आपत्ति

कई राज्यों ने कोरोनावायरस टीकों की अलग-अलग कीमतों पर आपत्ति जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि यह मुनाफाखोरी का समय नहीं है। बता दें कि भारत ने अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के विस्तार की घोषणा की है ताकि एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोविड19 वैक्सीन लगवा सकें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*