जब प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम देवगौड़ा का हाथ थामकर उन्हें कुर्सी तक ले गए, शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली। ऐसी तस्वीरें राजनीति में कम देखने को मिलती हैं। खासकर; यह तस्वीर तब सामने आई है, जब पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 12 MPs को निलंबित किए जाने पर विपक्ष हंगामा बरपाए हुए है। विपक्ष दोनों सदनों से वॉकआउट कर गया। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की PM मोदी से यादगार मुलाकात हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने twitter हैंडल पर देवगौड़ा से मुलाकात कीं 4 तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वे देवगौड़ा का हाथ थामकर अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं। 88 वर्षीय देवगौड़ा उम्र की कई तकलीफों से जूझ रहे हैं। मोदी ससम्मान उन्हें अपने साथ ले गए और पहले कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया। यहा मोदी ने किसी प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा, सिर्फ पूर्व और बुजुर्ग प्रधानमंत्री को सम्मान दिया। इस दौरान देवगौड़ा भावुक से दिखे। मोदी ने मुस्कराते हुए उनसे बातचीत की। बता दें कि जनता दल सेक्युलर(Janata Dal Secular JDS) के नेता देवगौड़ा ने सितंबर, 2020 में राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी। वे जून, 2020 में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। 1996 के बाद पहली बार JDU का कोई नेता राज्यसभा का सदस्य बना है।

जुलाई, 2021 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के संबंध में संसद के दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं से बातचीत की थी, तब देवगौड़ ने महामारी की निरंतर निगरानी और अथक परिश्रम करने के लिए मोदी की सराहना की थी।

मार्च, 2021 में देवगौड़ा कोरोना की चपेट में आ गए थे। जब उन्होंने tweet करके बताया था कि वे और उनकी पत्नी चेन्नामा भी कोरोना से संक्रमित हुई हैं, तब मोदी ने फोन करके उनका हाल-चाल जाना था। तब देवगौड़ा ने कहा था-‘मैं आभारी हूं कि पीएम मोदी ने फोन कर मुझसे मेरा हालचाल जाना। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वे किसी भी शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं, इससे वे काफी प्रभावित हुए।’ हालांकि देवगौड़ा ने पीएम मोदी से कहा था कि बेंगलुरु में ही उनकी देखभाल ज्यादा अच्छे से हो जाएगी। वे इसके बारे में उन्हें जानकारी देते रहेंगे।’

एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। उनकी उम्र 88 साल है। वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। अभी वे जेडीएस से ही राज्यसभा सांसद हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*