जब एम्बुलेंस पर सवार होकर बंदर करने लगा मरीज का इलाज, सोशल मीडिया पर वायरल!

बहराइच। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यूपी सरकार प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हुई है। एक तरफ जहां महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उधर, यूपी के बहराइच जिले में बेहद चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक बंदर अचानक एम्बुलेंस पर सवार होकर मरीज का इलाज करने लगा। बंदर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला बहराइच जिला अस्पताल का है। जहां एम्बुलेंस पर एक मरीज इलाज कराने के लिए आया था। लेकिन जैसे ही एम्बुलेंस का दरवाजा खोला गया। तो अचानक एक बंदर एम्बुलेंस में घुस गया। वहीं बंदर के घुसते ही मरीज घबरा गया। तभी बंदर पहले एम्बुलेंस में बने फर्स्ट एड बॉक्स पर चढ़कर बैठ गया। फिर अचानक मरीज के पास आकर बैठा रहा।

इस दौरान एक युवक ने बंदर के पूरे कारनामे का वीडियो बना लिया। और उसे वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले मेरठ में बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से कोरोना मरीजों की तमाम जांचों के लिए गए सैंपल ही छीन लिया था। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*