इस महंगाई के जमाने में कहां मिलेगा इतना सस्ता समोसा, 75 साल का बुजुर्ग आज भी 2.5 रूपये में बेच रहा है

स्ट्रीट फूड का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है और जब बात समोसे की हो तो भला इसे खाना कौन पसंद नहीं करता? हजारों सालों पहले अफगानिस्तान से होते हुए भारत पहुंचा समोसा देश का सबसे पसंदीदा नाश्ता है। सुबह के समय चाय के साथ समोसा मिल जाए तो क्या ही कहना। लेकिन स्ट्रीट फूड या जिसे हम सस्ता और टेस्टी फूड भी कहते हैं वह अब इतना सस्ता नहीं रहा, क्योंकि एक समोसे के लिए हमें 10 से 15 रुपए और कई जगह तो 20-25 रुपए भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि आज भी एक इंसान ऐसा भी है जो मात्र ढाई रुपए में समोसा बेच रहा है तो आप हैरान हो जाएंगे। जी हां, हम बात करें पंजाब के अमृतसर के 75 वर्षीय दादा की, जो सालों से सिर्फ ढाई रुपए में एक समोसा बेचते आ रहे हैं। आइए आपको भी मिलवाते हैं, समोसे वाले दादा से…

हाल ही में, सरबजीत सिंह के नाम से एक फूड ब्लॉगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ’75 साल के अंकल जी महज 2.50 रुपए में महाना सिंह रोड अमृतसर में समोसा बेच रहे हैं।’ इस वीडियो में एक पीली पगड़ी पहने 75 वर्षीय विक्रेता अपनी छोटी सी दुकान में समोसे तलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है, कि ये बुजुर्ग 1 समोसे को सिर्फ 2.50 रुपए में बचता हैं। मंहगाई के इस जमाने में जब 2.5 रुपए में एक अच्छी टॉफी भी नहीं आती, ये शख्स मेहनत कर इतने लाजवाब सोमसे बेच रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 9.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, यूजर्स इस बुजुर्ग इंसान की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं इस आदमी को जानता हूं क्योंकि जब मैं सरकारी स्कूल महना सिंह रोड में पढ़ता था, तो वह उस समय केवल 1 रुपए में समोसे बेचते थे और 11 साल बाद भी सिर्फ 2.5 रुपए में वो इसे बेच रहे है। चाचा जी को सलाम।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*