कौन है ये मॉडल, जिसके सिर पर सजा मिसेज वर्ल्ड का ताज!

भारत ने इस साल मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम किया। जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल 21 साल बाद ये खिताब भारत लेकर आई। उन्होंने 62 देशों से आई प्रतिभागियों को पीछे छोड़ ये टाइटल अपने नाम किया। उन्होंने जीत की खुशी पर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- लंबा इंतजार खत्म हुआ। 21 सालों बाद क्रॉउन वापस आया है। आपको बता दें कि सरगम पेशे एक टीचर रही हैं और रियल लाइफ में काफी हॉट और सेक्सी है। उनके इंस्टाग्राम पर ढेर सारी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज देखी जा सकती हैं।

आपको बता दें कि सरगम कौशल अपनी इस जीत से काफी खुश है। उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही है। उन्होंने मिसेज वर्ल्ड इवेंट से जुड़ी कुछ फोटोज भी शेयर की है।

सरगम कौशल मॉडल के साथ-साथ पेशे से टीजर भी है। वे जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। सरगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

शादी के बाद भी सरगम कौशल ने अपने सपने को नहीं छोड़ा। वे शादी के बाद भी मॉडलिंग करती रही और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेती रही।

सरगम कौशल अपनी सक्सेस का श्रेय अपने पति को देती हैं। उन्होंने कहना है कि पति के सपोर्ट की वजह से ही वह आज ये मुकाम हासिल कर पाई है।

आपको बता दें कि सरगम कौशल के पति इंडियन नेवी में ऑफिसर है उन्होंने 2018 में शादी की थी। सरगम अपने वर्क कमिटमेंट के दौरान मुंबई में भी रहती है। यहां भी उनका घर है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सरगम ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई स्पेशलिस्ट से बातचीत की, जिन्होंने उन्हें रैंप पर चलना दिखाया, उन्हें फिटनेस की ट्रेनिंग दी। आपको बता दें कि 21 साल पहले अदिति गोवित्रिकर ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने के बाद अदिति ने कुछ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाई। मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता का शुरुआत 1984 में हुई थी। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ मैरिज वुमन्स ही भाग लेती है। कम ही जानते होंगे कि शुरुआत में इस पेजेंट को मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड का नाम दिया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*