लंबी यात्रा पर जाने से पहले गाड़ी के पहिए के नीचे नींबू क्यों रखा जाता है?

मथुरा। जब भी कोई व्यक्ति लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बनाता है तो वह पहले से ही तैयारियां शुरू कर देता है। ये यात्रा अगर फोर व्हीलर यानी चौपहिया वाहन से करनी हो तो भी कई बातों का ध्यान रखा जाता है। हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसकी यात्रा बिना किसी मुश्किल से संपन्न हो। कुछ लोग तो यात्रा पर जाने से पहले मुहूर्त भी देखते हैं ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े। यात्रा पर निकलने से पहले वाहन के अगले पहिए के नीचे नींबू जरूर रखा जाता है। ऐसा क्यों किया जाता है, इसके बारे में कम ही लोगों को पता है।

इसलिए वाहन के आगे रखते हैं नींबू
नींबू का उपयोग तंत्र-मंत्र में विशेष रूप से किया जाता है। नजर उतारने के लिए भी नींबू का उपयोग किया जाता है। यात्रा पर जाने से पहले वाहन के नीचे नींबू रखा जाता है और इसके ऊपर से वाहन आगे ले जाया जाता है ताकि नींबू पूरी तरह से कुचला जा सके। इसके पीछे कोई धार्मिक या वैज्ञानिक कारण नहीं है बल्कि मनोवैज्ञानिक कारण छिपा है। माना जाता है कि नींबू को वाहन के नीचे कुचलने से सभी तरह की बाधाएं शांत हो जाती हैं और यात्रा में कोई परेशानी नहीं होती।

घर और दुकान के आगे नींबू मिर्ची क्यों लटकाते हैं?
हम अक्सर देखते हैं कि लोग अपनी दुकान, मकान या वाहन के आगे नींबू-मिर्ची लटकाते हैं। इनमें मिर्चीयों की संख्या 7 और नींबू की एक 1 होती है। इसके पीछे मान्यता है कि नींबू-मिर्ची में निगेटिविटी सोखने की क्षमता काफी अधिक होती है। जब भी कोई व्यक्ति नकारात्मक एनर्जी से देखता है तो उसे नींबू-मिर्ची बाहर ही सोख लेते हैं और घर या दुकान में प्रवेश नहीं करने देते। यही कारण है कि लोग अक्सर अपने घर-दुकान या वाहन के आगे नींबू-मिर्ची लटकाते हैं।

तंत्र-मंत्र में नींबू का उपयोग क्यों?
हम अक्सर देखते हैं कि नींबू का उपयोग तंत्र-मंत्र के अनेक उपायों में किया जाता है। इसका कई कारण है, उनमें से एक ये भी है कि खट्टे पदार्थ देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी को अति प्रिय है। अलक्ष्मी के कारण अगर कोई परेशानी जीवन में आने वाली हो तो उसके पहले ही नींबू का आहार देकर उन्हें संतुष्ट कर दिया जाता है ताकि भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*