योगी के खिलाफ यूपी चुनाव लड़ रहा यह प्रत्याशी क्यों मांग रहा है पैसा

Yogi-Adityanath

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ताल ठोकने वाले प्रत्याशी भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पब्लिक से पैसे मांग रहे हैं। इसके लिए बकायदा चन्द्रशेखर ने अपना अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड के साथ ही गूगल पे और फोन पे के नंबरों को जारी किया है। इन नंबरों को जारी कर गोरखपुर की जनता से चुनाव लड़ने के लिए सहयोगी राशि मांगी है। राजनीतिक एक्सपर्ट की मानें तो गोरखपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई प्रत्याशी खुलेआम अकाउंट नम्बर जारी कर जनता से पैसे मांग रहा है। जबकि अन्य पार्टियों के प्रत्याशी जोर शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं। साथ ही कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी उठे हैं, जो अपनी जेब से पैसे खर्च कर अपना कैंपेन कर रहे हैं। चन्द्रशेखर द्वारा पैसे मांगे जाने की बात को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गोरखपुर शहर ​सीट से भाजपा कैंडिडेट सीएम योगी आदित्यनाथ के लड़ने से इस विधान सभा पर हर किसी की नजर है। सपा और कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है तो बसपा ने मुस्लिम कैंडिडेट पर विश्वास जताया है। इन सभी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद ने भी कम ही दिनों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कभी अपने बयानों तो कभी सामाजिक कार्यों से लगातार गोरखपुर में चन्द्रशेखर की चर्चा हो रही है। ऐसे में अचानक चन्द्रशेखर ने अकाउंट नम्बर जारी कर लोगों से चुनाव के लिए पैसे मांगने शुरू किए हैं। वर्तमान समय में गोरखपुर के लिए ये चर्चा का विषय बन गया है।

चन्द्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डाला है। जिसमे चन्द्रशेखर बोल रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से मुझे ये अहसास हो रहा है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सबसे कठिन काम है। वर्तमान समय में चुनाव बहुत मंहगा हो गया है, एक-एक चीज के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है। उन्होंने बोला कि मेरी आपसे अपील है कि मैं धन्ना सेठों से और कॉर्पोरेट सेक्टर से मदद नहीं चाहता हूं। इसलिए आपसे मदद मांग रहा हूं।

चन्द्रशेखर ने सोशल मीडिया पर अकाउंट की डिटेल की शेयर की है। इसके बाद से ही काफी लोग कोई 500 रुपए गूगल पे कर उसका स्क्रीन शॉट भेज रहा है, तो कोई उससे ज्यादा भी पैसे भेज रहा है। पैसे भेजने का स्क्रीन शॉट चन्द्रशेखर की पोस्ट पर लोग कमेंट बॉक्स में शेयर कर रह हैं। गोरखपुर से आज तक के चुनाव में इतिहास में पहली बार ऐसा अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है।

जैसा कि सीएम योगी के गढ़ में उन्हें हरा पाना बहुत ही कठिन काम है। हर ​पार्टी ने अपने अच्छे प्रत्याशी को टिकट दिया है। बसपा, सपा, कांग्रेस, आप और आजाद समाज पार्टी के साथ ही अन्य पार्टियों के कैंडिडेट योगी को ही अपना टारगेट मान रहे हैं। हर सभा या कैंपेन में वो बार-बार योगी की कमियां गिनवा रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*