दहेज के लिए हैवानियत: महिला को बेल्ट से पीटा, बीड़ी व सिगरेट से जलाया, जानिए पूरा मामला

दहेज के लिए हैवानियत
दहेज के लिए हैवानियत

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला पर बर्बरता का खौफनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के पति, ससुर व अन्य दो लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, स्कॉर्पियो व 5 लाख रुपये की मांग और संतान ना होने से नाराज ससुराल वालों ने महिला के शरीर को कई बार बीड़ी व सिगरेट से जलाया. हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की. महिला के परिजनों ने पीड़िता को क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले में महिला के पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है.

साजिश: 2 करोड़ का बीमा पाने के लिए रची अपनी मौत, कार में किसी और को जला दिया

चार साल पहले हुई थी शादी
दरिंदगी कि इंतहा की दिल दहला देने वाली ये खबर जारचा क्षेत्र के सिलारपुर गांव की है. पीड़िता का नाम मनीषा है. दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव की मनीषा की शादी करीब चार साल पहले लोकेश शर्मा के बेटे राजीव के साथ हुई थी. मनीषा का कहना है कि उसके ससुरालवाले उससे लगातार दहेज में स्कॉर्पियो और 5 लाख रुपये की डिमांड करते थे. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके ससुरालवाले आए दिन मारपीट करते थे. मनीषा ने बताया कि उसका पति व ससुर मिलकर उसको जबरन बेल्ट से पीटा करते थे. जब आरोपियों का मन इतने से नहीं भरता था तो उसको बीड़ी व सिगरेट से जलाया भी जाता था.

गैर धर्म की किशोरी से दोस्ती करने पर हिंदू लड़के की पीट-पीटकर हत्या

मनीषा ने लगाए गंभीर आरोप
मनीषा ने बताया कि घरवालों ने किसी तरह पांच लाख रुपये ससुरालवालों को दे दिये थे. इसके बाद भी वे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. मनीषा का आरोप है कि ससुराल वाले दोबारा 5 लाख रुपये व स्कॉर्पियो की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि किसी तांत्रिक के कहने पर आरोपी राजीव मनीषा पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी भतीजी की हत्या कर दे, ताकि उन्हें संतान प्राप्ति हो सके.

6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि दादरी कोतवाली में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राजीव, सास, ससुर व ननद समेत छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*