पति की गलती से रात में हाईवे पर छूट गई महिला, छह लोगों ने किया गैंगरेप

नई दिल्ली। ओडिशा के अंगुल जिले में देर रात गुरुवार को एक 30 साल की महिला पति की गलती से यात्रा के दौरान रास्ते में छूट गई। अंधेरी रात में उस अकेली महिला के साथ 6 लोगों गैंगरेप किया। उसके बाद वह जगतसिंहपुर जिले में मिली। वह गुरुवार शाम से लापता थी आशंका जताई जा रही थी कि उसकी मौत हो गई।अंगुल पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात वह जगतसिंहपुर में अपने रिश्तेदारों के साथ मिली। जबकि जगतसिंहपर अंगुल से 150 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया, हम पता लगा रहे हैं कि महिला आघात के बाद इतनी दूर कैसे पहुंची। जिले के सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया, हमने पीड़िता का बयान नहीं लिया। जब तक हम बयान नहीं ले लेते तब तक गैंगरेप की पुष्टि नहीं कर सकते।इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पुलिस ऑफिसर ने बताया, संबलपुर जिले के रहने वाली महिला अपने पति और बेटी से साथ कटक जा रही थी। पति कार चला रहा था जबकि उसकी बेटी पति की सीट के बगल में बैठी थी। महिला खुद पीछे वाली सीट पर बैठी थी। जब वे लोग रात करीब 10 बजे अंगुल जिले के नकची गांव के पास पहुंची तब महिला ने अपने पति से कहा कि कार रोको, मुझे पेशाब करना है उसके बाद उसके पति ने सड़क किनारे कार रोकी। महिला कार से उतरी और उसके बाद वापस लौटी अपने हाथ धोने के लिए कार की पीछे वाली सीट से पानी की बोतल लेने के लिए। बोतल लेने के बाद उसने कार का गेट बंद कर दिया। उसका पति समझा की उसकी पत्नी कार में बैठ चुकी है। उसके बाद उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, 17 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद उसका पति अपनी बेटी के लिए चॉकलेट के लिए कार रोका। वह बिल्कुल अनभिज्ञ था कि उसकी पत्नी उसके साथ कार में नहीं है। जब चॉकलेट खरीदने के बाद कार के पास पहुंचा तो देखा कि पीछे वाली सीट खाली है। फिर वह सोचा कि उसकी पत्नी कुछ खरीदने के लिए कार से उतरी होगी। कुछ देर इंतजार करने के बाद उसकी चिंता बढ़ गई। वह अपनी पत्नी को वहां के बोइंडा बाजार में ढ़ूंढने लगी। लेकिन उसकी पत्नी कहीं नहीं मिली। फिर वह नाकची लौटने का फैसला किया। जहां उसने अंतिम बार पत्नी से बात की थी। जब वह नाकची पहंचा तो उसकी पत्नी वहां भी नहीं मिली। उसके बाद पत्नी को ढ़ूढने के लिए नाकची से बोइंडा कई बार गया आया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। उसके बाद वह हडपा पुलिस स्टेशन पहुंचा।पुलिस एक्शन में आई। लेकिन तीन दिनों तक उसकी पत्नी का पता नहीं लगा पाई। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि न तो पीड़िता और न ही जगतसिंहपुर में उसके रिश्तेदार ने तुरंत उसके पति या पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। रविवार को महिला के ब्रदर इन लॉ ने मीडिया में बताया कि वह मिल चुकी है। इस बीच अंगुल पुलिस ने उस चश्मदीद का पता लगा लिया जिसने दावा किया कि एनएस 55 पर रात में एक महिला को देखा था जिसे 6 लोगों ने ऑटो रिक्शा में उठाकर ले गया। पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*