महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिला-पुरुषों की पीड़ा

मथुरा। मिशन शक्ति 4.0 अभियान अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने  लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। महिला व पुरुष अपनी फरियाद लेकर महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया से मिले और अपने-अपने प्रार्थना पत्र दिए। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने बताया कि वह लगातार मथुरा के दौरे पर आती हैं। महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। किसी भी हालात में महिला उत्पीड़न न हो और इसकी रोकथाम की जाए। महिला आयोग की सदस्य के सामने  10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 02 महिला फरियादियों ने घरेलू संबंधी, 5 महिलाओं ने पुलिस संबंधित, 2 महिलाओं ने बैंक संबंधित तथा 1 पेंशन संबंधित थी।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, सीओ सदर प्रवीन मलिक, सीओ हर्षिता सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य, एसीएमओ मनीष पौरुष, थाना महिला अध्यक्ष अलका ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*