सरकार का गजब फरमान: सभी कर्मचारी स्मार्ट वॉच पहनेंगे, सीएम ने बताई इसके पीछे की वजह

रोहतक। आज के युवा में स्मार्टवॉच का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने भी कुछ ऐसा ही फरमान सुनाया है कि जिसके कि राज्य के सभी सरकारी कर्माचारियों स्मार्टवॉच पहननी पड़ेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

दरअसल, शनिवार को सोहना के सरमथला गांव में सीएम खट्टर की एक रैली थी। इस जनसभा में जनता को संबोधित करते वक्त मुख्यमंत्री यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी स्मार्टवॉच पहनेंगे। जिससे कि ऑफिस समय के दौरान उनके काम को ट्रैक किया जाएगा। साथ ही इसके जरिए अटेंडेंटस लगाने में भी सहायता मिलेगी।

सीएम खट्टर ने बताया कि अभी तक सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक मशीन के जरिए उपस्थिति दर्ज की जाती थी। क्योंकि इस प्रणाली में मशीन को फिजिकली तौर पर छूने की जरुरत होती थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से अब सभी कर्मचारियों को स्मार्टवॉच दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीनों में अक्सर कई बार शिकायतें भी सुनने को मिलती थीं। अधिकारियों द्वारा उंगलियों के निशान से छेड़छाड़ करने और उनकी अटेंडेंट दर्ज कराने के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। इसलिए सरकार सतर्क हो गई है और हम स्मार्टवॉच पेश करेंगे जिससे सभी सरकारी अधिकारियों की आवाजाही पर नज़र रखी जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*