काम की खबर: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लाया DakPay App की सुविधा, अब घर बैठे मिलेंगे बड़े फायदे

यूनिक समय, नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और डाकविभाग ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डाकपे ऐप (DakPay App) लॉन्च किया है। यह ऐप गूगल पे की तरह काम करता है। इस ऐप की मदद से आप घर बैठे ही बैंकिग और पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं। बता दें इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट हो। इस ऐप से यूपीआई (UPI) को जोड़ा गया है, जिससे आप आसानी से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

इन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा
आपको बता दें इस ऐप की मदद से आप  Domestic Money Transfers  यानि DMT के जरिए पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा QR  कोड स्कैन से भी पैसे भेज सकते हैं। वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI  के जरिए किसी भी सर्विस या व्यापारिक पेमेंट किया जा सकता है।

इसके जरिए बैंकिंग सर्विसेज और पोस्टल प्रोडक्ट का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है। इसके जरिए ग्राहक घर बैठे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा उठा सकता है।

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, नाम, पिन कोड और खाता संख्या एंटर करनी होगी।
इसके बाद आपको इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा।
इस ऐप में भी आपको यूपीआई ऐप की तरह चार अंकों का एक पिन बनाना होगा।
इस ऐप से आप किराना स्टोर से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह पेमेंट कर सकते हैं।
ग्रामीण इलाकों में रहने वालों का होगा विकास
इस ऐप की मदद से आप किसी भी अकाउंट से रुपए  IPPB खाते में भेज सकते हैं। आपको बता दें इस ऐप को विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए गांव में रहने वाले लोगों को भी बैंकिग सुविधाओं का फायदा मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*