महर्षि वाल्मीकि के जयकारों से गूंजा  पुष्पाजंलि समारोह,बुराई छोड़कर अच्छाई की राह पर चलने का आह्वान : महापौर

विशेष संवाददाता
मथुरा। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भैंस बहोरा के समीप स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि, माता सीता व लव-कुश की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किए। समूचा पंडाल महर्षि वाल्मीकि व भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु  ने कहा कि वाल्मीकि समाज आज शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहा है क्योंकि शिक्षा से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। महर्षि वाल्मीकि ने समाज को बुराई छोड़कर अच्छाई की राह पर चलने की सीख दी। उसी सीख पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है।

मेला कमेटी के अध्यक्ष सतीश वाल्मीकि पत्रकार ने सभी से कुरीतियों को त्याग कर एक सभ्य व भव्य वाल्मीकि समाज की संरचना करने का आह्वान किया।  कहा कि महर्षि वाल्मीकि और आंबेडकर में समानता थी। संचालन करते हुए मुख्य मेला व्यवस्थापक महेश काजू ने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, आज हमारा समाज अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर बाबा साहब के विचारों का अनुसरण करके उसे क्रियान्वित कर रहा है। कहा कि वाल्मीकि संकल्प वेलफेयर सोसाइटी भी समाज हित के लिए संकल्पित है।
अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश सनवाल ने आभार जताया। वाल्मीकि वाटिका से लेकर भरतपुर गेट चौराहा तक व होली गेट चौराहा को विद्युत की रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस मौके पर  छप्पन भोग के दर्शन कर भक्तों ने भजन संध्या का भी आंनद लिया।

कार्यक्रम में महामंत्री ब्रजेश खरे, कोषाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, मुख्य मेला संयोजक लक्ष्मण प्रसाद आनंद, मेला संयोजक अजय सनवाल, मेला संयोजक राहुल सनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया चंदेल, अजय मेहरा बीरू, देव आर्यबंधु, उपाध्यक्ष रिंकू चौधरी, धर्मवीर वाल्मीकि, सत्यप्रकाश सत्तो ठेकेदार, सतीश वाल्मीकि, रविकांत आनंद, सचिव संजय कर्नल, पुष्पराज चौहान, वीरेंद्र मिस्त्री, महेन्द्र गौहर बल्लू, सुनील कुमार चौहान, स्वागत प्रभारी अजय चौधरी, प्रमोद चौहान, रितेश सनवाल, आय-व्यय निरीक्षक नरेश चंदेल, मीडिया प्रभारी मनोज चौहान, सिद्धांत भाटिया, सहमीडिया प्रभारी दीपक भारती, शशिकांत आनंद, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, साहित्यकार  सज्जन क्रांति , श्याममुरारी चौहान, पूरन सिंह एडवाकेट, अरूण थनवार, विशाल चंदेल, भोला पहलवान, शंकर पहलवान, हीरा चक्रवर्ती, महेश प्रधान, प्रमोद विद्यार्थी, राजपाल चंदेल, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश भाटिया, सावन कुमार, रामप्रसाद चंदेल एवं महेन्द्र खरे आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*