मथुरा में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जाँच में तेज़ी लायी जाएः असीम अरुण

  • तकनीकी शिक्षा के छात्रवृत्ति में उजागर हुआ था घोटाला
  • विधायक श्री पूरन प्रकाश जाटव ने विधान सभा में उठाया था उक्त प्रकरण
  • अरुण ने मथुरा में उक्त प्रकरण को लेकर की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा में हुए तकनीकी शिक्षा के छात्रवृत्ति घोटाले पर समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने सख़्त रुख़ अपनाया है। मथुरा प्रवास के दौरान शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर श्री अरुण ने जाँच के प्रगति की समीक्षा की। समाज कल्याण मंत्री ने जाँच कर रहे ईओडबल्यू के अधिकारियों से बात कर जाँच में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिल सके।

उक्त मामले को विधायक श्री पूरन प्रकाश जाटव में विधान सभा में उठाया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जाँच का निर्देश विभागीय मंत्री द्वारा दिया गया था। ईओडबल्यू ने जाँच शुरू करने के साथ ही उक्त प्रकरण में एफ़आईआर दर्ज करवाया है। शनिवार को मथुरा में अधिकारियों के साथ बैठक कर श्री अरुण ने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए पूरी प्रक्रिया और सॉफ़्टवेयर को मज़बूत किया जाएगा। इस मौक़े पर मंत्री ने जाँच एजेंसी के अधिकारियों से भी बात की और निर्देश दिया कि इसमें तेज़ी लायी जाए।

समीक्षा बैठक में विधायक श्री पूरन प्रकाश जाटव, विधायक प्रतिनिधि श्री पंकज प्रकाश, उपनिदेशक समाज कल्याण आगरा मण्डल श्री अजय वीर, श्री सिद्धार्थ मिश्रा सहायक निदेशक छात्रवृति निदेशालय लखनऊ, श्री नागेंद्र पाल सिंह समाजकल्याण अधिकारी मथुरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने बतायस कि दोषियों की जल्दी गिरफ़्तारी की जाएगी और घोटाले की रक़म को आरसी काट के रिकवर किया जाएगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*