योगी सरकार का बड़ा फैसला: बिजली यूजर्स कोे अब नहीं भेजा जाएगा कोई नोटिस, दीपावली पर लोगों के घर नहीं रहेगा अंधेरा

उत्तर प्रदेश में उपभोक्ता परिषद ने गरीब बिजली उपभोक्ताओं को बकाए का नोटिस न भेजने की मांग उठाई है.साथ ही परिषद ने कहा की जिन उपभोक्ताओं की बिजली बकाए के चलते कट गई है,उन्हें दीपावली पर्व को देखते हुए किस्तों में पैसा जमा करने की सुविधा देकर कनेक्शन जोड़ दिया जाए.परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा की बदायूं एवं कनौज में अलग-अलग मामलों में बिजली चोरी के असेसमेंट के मामले में किसानों की सदमे में मौत हुई है.जो की बेहद दुःखद बात है,इस लिए सरकार अब इस चीज पर संज्ञान लेगी.

उन्होंने कहा की छोटे किसानों को बकाया का नोटिस भेजने की प्रक्रिया न की जाए.वसूली अभियान चलाया जाना ठीक है,लेकिन उससे किसी को जान-माल की हानि नहीं होनी चाहिए.गरीब किसानों के पास हर समय पैसा उपलब्ध नहीं होता वहीं जब बुआई का समय होता है,तो उन्हें खेत में भी पैसा लगाना पड़ता है.इस लिए ऐसे समय में बकाया वसूली न कराई जाए.

परिषद अध्यक्ष ने कहा की जिन गरीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाए के कारण काट दिए गए उन्हें किस्तों में भुगतान की सुविधा देकर जोड़ दिया जाए.त्योहार में लोगों के घर अंधेरे नहीं रहे इस लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है.उन्होंने यह भी कहा की प्रबंधन बड़े बकाएदारों को तो रियायत देता है,लेकिन छोटे गरीब उपभोक्ताओं पर अधिक सख्ती करने लगता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*