योगी सरकार का सरकारी स्कूल के बच्चों को बड़ा तोहफा, अब यूनीफॉर्म के साथ दिया स्टेशनरी का भी पैसा

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को योगी सरकार बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से सरकारी स्कूल में बच्चों को यूनीफॉर्म देने की बात चल रही थी। इसको लेकर सरकार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज डीबीटी के माध्यम 1 करोड़ 92 लाख बच्चों के खाते में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत उत्तर प्रदेश के 9 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानों को सम्मानित भी किया।

26 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ। तय हुआ कि अब यूपी के सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे। ये योजना 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ देगी।

योगी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। मतलब इन सभी के चलते कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी को दिए जाते है। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है। अब इसे बढ़ाकर योगी सरकार ने 1200 रुपए कर दिया है। जिसमें 100 रुपए की राशि से स्टेशनरी जैसे 2 पेंसिल, 2 पेन, 2 शार्पनर, इरेजर और 4 कॉपी भी ले सकेंगे।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि इस योजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बजट 2022-23 में सरकार ने 166 करोड़ की व्यवस्था बच्चों के स्टेशनरी के लिए की है। इसके अलावा बजट 2022-23 में सरकार ने करीब 2200 करोड़ की व्यवस्था छात्रों की यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर के लिए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*