दुनिया: कैंसर की दवा मिल गई, अब इलाज होगा मुमकिन

नई दिल्ली। दुनिया भर में कैंसर काफी तेजी से फैल रहा है। कैंसर को अबतक लाइलाज बीमारी माना जा रहा है। वर्षों से कैंसर के इलाज पर शोधकर रहे वैज्ञानिकों को अबतक इस सिलसिले में कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं इजरायल की एक बायोटेक कंपनी का ने दावा किया है कि उन्हें इस सिलसिले में बड़ी कामयाबी मिली है। अगर सुबकुछ ठीक रहा तो अगले साल यानी 2020 तक इस खतरनाक बीमारी के इलाज संभव हो सकेगा। इजराइली वैज्ञानिकों का दावा है कि अपना परीक्षण आखिरी स्टेज पर हैं और अगर वह सफल हो जाते हैं तो ये दुनिया का पहली ऐसी दवाई बना लेगें, जिससे कैंसर पूरी तरह से मरीज के शरीर से खत्म हो सकता है। एक्सीलरेटेड एवॉल्यूशन बायोटेक्नॉलजीस AEBI बोर्ड के अध्यक्ष, अरिडोर ने दावा किया है कि कैंसर की दवा पहले दिन से ही असरदार होगी और कुछ हफ्तों तक चलेगी । इसके साथ उनकी दवाओं में “कोई दुष्प्रभाव नहीं” होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर का इलाज अन्य उपचारों की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगा। बायोटेक कंपनी के सीईओ डॉ इलन मोराड ने कहा कि उन्होंने यह पहचानने के साथ शुरुआत की है कि कैंसर से संबंधित अन्य दवाएं और उपचार काम क्यों नहीं कर रहे हैं और फिर उन्होंने इसका मुकाबला करने के लिए एक तरीके की तलाश की। कैंसर सेल पर हमला करते है। चूहों पर इसका प्रयोग किया जा चुका है इसके बाद, कंपनी अब इस साल में मनुष्यों पर दवाई आज़माने की तैयारी कर रही है। अगर यह सफल हुआ लाखों लोगों को कैंसर का इलाज मिलेगा । इसके बाद वे अगले साल तक दवा बाजार में मिलेगी ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*