चौंकाने वाली खबर: आखिर क्यों हुआ निकाह के 10 घंटे बाद तलाक !

बिहार। झारखंड से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां के देवघर इलाके में निकाह के सिर्फ 10 घंटे के अंदर ही तलाक देने और मेहर की रकम देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सारठ के पिंडारी गांव में शगुन में पुराने कपड़े देने की बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि निकाह के कुछ ही घंटों में बात तलाक पर आ टिकी. इस संबंध में पहले दूल्हा पक्ष के लोगों ने काफी समझाइश का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।

अभी यह हाल तो बाद में क्या होगा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुल्हन पक्ष के लोगों ने कहा कि शगुन में दिए गए नकाब, लहंगा और सलवार सूट ही पुराने दिए गए हैं. इस पर दूल्हा पक्ष ने कहा कि नए कपड़े घर छूट गए हैं जल्द ही मंगवा लिए जाएंगे. इस बात पर दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए और कहा कि शगुन के कपड़े अभी ही पुराने पहनाए जा रहे हैं तो बाद में क्या करेंगे इसका तो अल्लाह ही मालिक है. इसी बीच बात बढ़ गई और नोकझोंक के बीच बरातियों को बंधक बना लिया गया.

मेहर की रकम दी
जब झगड़ा बढ़ा तो इलाके के विधायक को बुलाया गया. इसके बाद पंचायत लगाई गई और दूल्हा पक्ष ने मेहर के 3.40 लाख रुपये वापस किए. इसके बाद जाकर मामला कहीं सुलझता हुआ दिखाई दिया और मुस्लिम रीति रिवाज के तहत दूल्हा और दुल्हन के बीच तलाक हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 10 बजे बारात पिंडारी पहुंची थी. जिसके बाद निकाह की रस्में शुरू हुईं लेकिन कुछ ही दरे में शगुन के कपड़े और जेवर की मांगी की गई. जिसके बाद दूल्हा पक्ष ने जल्दबाजी में कपड़े घर पर छूट जाने की बात कही. इसके बाद यह मामला बढ़ता चला गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*