कुमार विश्वास ने भोजपुरी एक्टर निरहुआ के बीजेपी ज्वाइन करने पर ऐसे उड़ाया मजाक…

लोकसभा चुनाव के तहत बुधवार को कांग्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने ज्वाइन कर लिया है. आए दिन नेता, अभिनेता और स्टार्स का राजनीतिक पार्टियों के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने वाले बॉलीवुड व भोजपुरी स्टार्स के नामों को लिया है. कुमार विश्वास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”श्री धर्मेंद्र जी, गोविंदा जी, हेमामालिनी जी, जयाप्रदा जी द्वारा दशकों तक की गई लोकतंत्र की महान सेवा के बाद हर दल में आए लोकतंत्र के नए सेवकों श्री निरहुआ जी, श्री रविकिशन जी, सुश्री उर्मिला मातोंडकर जी का स्वागत है! जल्द ही कुछ और महान सेवक-सोविकाएं देश “को” बनाने आगे आएंगें”

माना जा रहा है कि अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरशोर से हो रही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कांग्रेस की राज्य इकाई और उर्मिला मातोंडकर के पारिवारिक सदस्यों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व काफी आगे बढ़ चुका है और जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय की घोषणा कर दी जाएगी.

वहीं, चुनावी माहौल का असर भोजपुरी फिल्म जगत में भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्मों के स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*