विरोध: मेट्रो और बस में फ्री सफर के सवाल पर महिला ने पकड़ी केजरीवाल की शर्ट!

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी दिल्ली में फ्री मेट्रो व बस सेवा लागू भी नहीं किया और विरोध के सुर लगातार आ रहे हैं। भाजपा से लेकर कांग्रेस तक ने केजरीवाल के इस योजना का विरोध किया है कि ये केवल चुनावी फायदे के मद्देनजर से लागू किया जा रहा है। इन दिनों केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घर-घर जाकर अपनी सरकार के पांच सालों का हाल ले रहे हैं।

केजरीवाल की शर्ट पकड़ी फिर छोड़ी
इसी क्रम में केजरीवाल जब साउथ दिल्ली में लोगों का हालचाल जानने के लिए पहुंचे तो उन्हें अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. केजरीवाल ने जब मेट्रो और बस में फ्री सफर को लेकर सवाल पूछा तो लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं एक महिला ने केजरीवाल की शर्ट पकड़ ली. हालांकि महिला ने गुस्सा दिखाते हुए तुरंत ही उनकी शर्ट छोड़ भी दी.

बिजली और गंदगी के मसले पर भी सवाल उठाए
बिजली और पानी की कीमत में कमी को लेकर जनता के बीच उतरे अरविंद केजरीवाल को इन्हीं दो मुद्दों पर साउथ दिल्ली की आवाम ने घेर लिया. साउथ दिल्ली के हुमायूंपुर में जनता की परेशानी और महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना के बारे में जनता की प्रतिक्रिया जानने पहुंचे केजरीवाल के सामने लोगों ने पानी ही नहीं बल्कि बिजली और गंदगी के मसले पर भी सवाल उठाए।

हालांकि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इलाके के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके क्षेत्र में पानी की दिक्कत को दूर किया जाएगा. इसके साथ ही अरविन्द केजरीवाल ने इलाके में पिछले 1 महीने से 2 घंटे के लिए लग रहे पावर कट पर कार्रवाई करते हुए जल्दी ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*