इंडिया में आने वाला है 400cc और 3 टायर वाला ये स्कूटर, इतनी होगी इसकी कीमत

नई दिल्ली। फ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot जल्द ही भारत में अपना सबसे हाईटेक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर का मॉडल नंबर Peugeot Metropolis 400 है। इस स्कूटर की खास बात है कि इसमें 3 टायर दिए हैं। यानी जिसे स्कूटर चलाना नहीं आता वो भी इसे आसानी से बैलेंस कर सकेगा। ये फ्रैंच कंपनी इसके लिए महिंद्रा 2 व्हीलर के साथ काम कर रही है।

400cc का दमदार स्कूटर
Peugeot Metropolis 400 को दूसरे देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस स्कूटर में 400cc का 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। इसका पावर 35.6bhp @ 7000rpm और मैक्सिम टॉर्क 28.1lb ft @ 5250rpm है। स्कूटर में ऑटोमैटिक गियर दिए हैं। स्कूटर के तीनों टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

इतनी होगी कीमत
भारत में इस दमदार स्कूटर की कीमत 2.5 लाख रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि, जब इसे लॉन्च किया जाएगा तभी इसकी कीमत सामने आएगी। यानी कीमत में थोड़ा-बहुत अंदर भी हो सकता है। स्कूटर में सेमी डिजिटल मीटर दिया है, जिसमें स्कूटर के मेंटेनेंस से जुड़ी इन्फॉर्मेशन भी मिलती है। इसका वजन करीब 258 किलोग्राम है।

स्कूटर के अन्य फीचर्स
इसमें मेंटेनेंस फ्री बैटरी दी है। सीट की हाइट 780mm है। इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और टेकोमीटर मिलता है। इसके साथ, डिजिटल ट्रिप मीटर भी है। इस मीटर में टेम्परेटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल गेज, लो फ्यूल वार्निंग, सर्विस रिमाइंडर, लो ऑयल इंडिकेटर, वो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए हैं। अभी इस स्कूटर के चार कलर्स ब्लैक, ग्रे, व्हाइट और रेड आते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*