अब सिर्फ पांच रूपए में देखें केबल टीवी चैनल

नई दिल्ली। 1 फरवरी से ट्राई के DTH और केबल TV के नए नियम लागू हो गए हैं। जिसके बाद से तमाम दर्शक परेशान हैं। इसी को देखते हुए टाटा स्‍काई ने इस क्रम में 5 रुपए से शुरू होने वाले आकर्षक पैकेज निकाले हैं। इसमें HD और SD चैनल के 21 पैक शामिल हैं। इसमें नौ चैनल HD हैं, इसके अलावा ग्राहक अपनी पसंद के म्‍यूजिक HD, क्रिकेट इंग्लिश HD, नॉलेज प्रोग्राम वाले मिनी HD, एंटरटेनमेंट HD, इंग्लिश मूवी HD और बच्‍चों के HD चैनल का पैक अलग से लेना होगा। टाटा स्‍काई इन चैनलों के लिए मंथली चार्ज लेगा।
खबर के मुताबिक टाटा स्‍काई की वेबसाइट पर पैक की पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है। जो भी कीमतें दर्शाईं गई हैं, उनमें टैक्‍स की दर शामिल है। मसलन टाटा स्‍काई क्रिकेट हिन्‍दी HD पैक 42 रुपए में उपलब्‍ध है। यही कीमत स्‍टैंडर्ड क्रिकेट हिन्‍दी चैनल पैक की है। कंपनी ने अलग से एड ऑन पैक भी निकाले हैं, जो टाटा स्‍काई मिनी पैक के नाम से दिए गए हैं।
वहीं रीजनल चैनल 7 रुपए के पैक में उपलब्‍ध हैं. इसमें 14 रीजनल चैनल शामिल हैं। यानि गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्‍नड़, मलयालम, बंगाली, ओडिया और मराठी भाषा के चैनल शामिल हैं. HD, SD और रीजनल पैक 153 में लिया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*