आक्सीजन की सुविधा के साथ 100 बैड हास्पीटल शुरु होगा

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। सिटी हॉस्पीटल एवं एसकेएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सुविधा के साथ 100 बेड तैयारी शुरु कर दी है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। उन्हें इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

गौरतलब हैकि पिछले दिनों डीएम नवनीत सिंह चहल ने आईएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर विचार-विमर्श हुआ था। आईएमए के उपाध्यक्ष एवं सिटी हॉस्पीटल के संचालक डा. गौरव भारद्वाज एवं भाजपा नेता एसके शर्मा ने डीएम को 100 बेड का हॉस्पीटल तैयार करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की थी। सीएमओ डा. रचना गुप्ता से भी मुलाकात की गई थी। ऑक्सीजन सहित 100 बेड का हॉस्पीटल एसकेएस मेडिकल कॉलेज में तैयार करवाया जा रहा है। जल्द यह हॉस्पिटल मरीजों को सेवाएं देना शुरू कर देगा।

आईएमए के उपाध्यक्ष डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निर्णय लिया गया है। सिटी हॉस्पीटल के सहयोग से जल्द 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार हो जाएगा। इसमें मरीज भर्ती होंगे। ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। चिकित्सकीय टीम मरीजों का उपचार करेगी। एसकेएस ग्रुप के चेयरमैन एसके शर्मा का कहना है कि मरीजों की सुविधार्थ 100 बेड का एल टू फैसेलिटी हॉस्पिटल जल्द सेवाएं देना शुरू कर देगा। यहां ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटीलेटर सुविधा भी होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*