कंटेनर से 15 कुंटल गांजा बरामद, उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा था

  • धान की भूसी की बोरियों के बीच रखी थी गांजे की बोरियां
  • रेकी के लिए कंटेनर के आगे-पीछे चल रही थी दो गाड़ी
  • उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में खपाया जाता था गांजा

यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। नोएडा एसटीएफ और मगोर्रा पुलिस ने चावल की भूसी से भरे कंटेनर को तस्करी का गांजा ले जाते हुए मथुरा-भरतपुर मार्ग पर रोक लिया। चावल की भूसी की बोरियों के बीच रखे गांजे की बोरियों को बरामद कर लिया। इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कंटेनर से कुल 15 कुंटल गांजा बरामद किया है। गांजे की खेप उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश में खपाई जाती थी।
एसटीएफ नोएडा प्रभारी अक्षय प्रवीण कुमार त्यागी को इस बारे में सूचना मिली की उड़ीसा से गांजे की तस्करी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने अपनी टीम को लगाया। बताया गया कि उड़ीसा से तस्कर गांजे को चावल की भुसी के बीच कंटनेर में रख कर ला रहे हैं।

एसटीएफ टीम को कंटेनर की लोकेशन मथुरा जनपद में मिली। एसटीएफ ने कंटेनर को मथुरा-भरतपुर मार्ग पर जाते हुए देखा। मगोर्रा पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। पुलिस और एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर मथुरा-भरतपुर मार्ग पर जब कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो पता लगा कि ट्रक के आगे और पीछे एक स्विफ्ट और एक बुलेरो गाड़ी भी चल रही थी। पुलिस ने दोनों गाड़ी में सवार लोगों और कंटेनर के चालक आदि को हिरासत में लेकर कंटेनर की तलाशी की तो उसमें 36 बोरियों में करीब 15 कुंतल गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों से जानकारी करने पर पता लगा कि गांजे को आगरा, बरेली तथा शाहजहांपुर आदि जनपदों में सप्लाई किया जाता था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*