2 साल में दिया 19 गुना रिटर्न, 1 लाख के बन गए 19 लाख

नई दिल्ली
आईआरसीटीसी (IRCTC) के निवेशक इस वक्त सेलिब्रेशन मोड में हैं। वजह है कंपनी के शेयर में आया तगड़ा उछाल। आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के शेयरों में तेजी का रुख बरकरार है। साल 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया था तो इश्यू प्राइस 315-320 रुपये प्रति शेयर था। आज आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत 6,375.45 रुपये पर पहुंच चुकी है। यानी शेयर 2 साल में अभी तक लगभग 19 गुना रिटर्न दे चुका है।

मंगलवार को आईआरसीटीसी का शेयर 6212 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसमें 8 फीसदी का उछाल आया और शेयर की कीमत 52 सप्ताह के उच्च स्तर 6,375.45 पर पहुंच गई। इसके साथ ही आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी के शेयरों के लिए अपर प्राइस बैंड 6,465 रुपये है।

लिस्टिंग के वक्त ही दोगुनी हो गई थी शेयर की कीमत
आईआरसीटीसी का 638 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर 2019 को आया था और 3 अक्टूबर 2019 को बंद हुआ था। आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद आईआरसीटीसी ने 14 अक्टूबर 2019 को शेयर मार्केट पर एंट्री की और शेयर 644 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। यानी आईपीओ के इश्यू प्राइस से दोगुने से भी ज्यादा पर। आईआरसीटीसी का दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी होना अभी बाकी

पिछले 6 माह मं 293 फीसदी चढ़ा शेयर
पिछले 6 माह में आईआरसीटीसी का शेयर 293 फीसदी चढ़ चुका है। 6 माह पहले यह 1,612 रुपये पर था। अगस्त से अब तक आईआरसीटीसी का मार्केट प्राइस 172 फीसदी चढ़ चुका है। आईआरसीटीसी का दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी होना अभी बाकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*