चिकित्सा शिविर में 219 रोगियों ने लाभ लिया

मथुरा। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए बृजवासी सेवा समिति के बैनर तले एस्कॉर्ट फॉर्टिस अस्पताल के सहयोग से  हृदय व हड्डी रोग से संबंधित चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें 219 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया।  शिविर में आत्याधुनिक बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच, ब्लड शुगर की जांच, बी पी व ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की गई।

महाराजा अग्रसेन चौक स्थित रमनलाल शोरावाला नेत्र चिकित्सालय में आयोजित  शिविर का शुभारंभ बृजवासी सेवा समिति के संस्थापक शशि भानु गर्ग, अध्यक्ष मनोज भार्गव, मंत्री मनोज अग्रवाल, नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, मंत्री योगेश जॉली, अग्रवाल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गोविंद चौधरी व शिविर के मुख्य संयोजक केशव देव अग्रवाल ने किया। सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल स्टाफ को दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मुख्य संयोजक केशव देव अग्रवाल व मंत्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि शीत ऋतु को देखते हुए  शीघ्र ही गरीब व असहाय लोगों की सेवार्थ कंबल वितरण के साथ-साथ मोजे, टोपा व हाथ के दस्ताने वितरण का कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जाएगा। जरूरतमंद लोगों व जानवरों की सहायतार्थ जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी जाएगी। शिविर में राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, दिलीप बंसल, लोकेश तायल, राजकुमार डी आर एस, सुनील लाला, सोनल अग्रवाल, गिरधारी लाल अग्रवाल, रितेश टेंट, मनोज सोनी, केदार खंडेलवाल तथा सौरभ मित्तल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*