कोसी में सात दुकानों से जब्त की 7 किलो पॉलीर्थिन, वसूला 23 हजार का जुर्माना

नगर पालिका के अभियान से दुकानदारों में मचा हड़कंप
कोसीकलां (म​थुरा)। नगर को पॉलीथिन से मुक्त और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के तहत नगर पालिका परिषद कोसीकलां द्वारा नगर में अभियान चलाया। इससे नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसमें सात दुकानों से 7 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। मौके से 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
शनिवार को कस्वा कोसीकला में स्वच्छ भारत मिशन ओर पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान के तहत पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा और लेखाधिकारी योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पालिका के जिला समन्वय अधिकारी हर्षजय सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव यादव, अवर अभियंता राजपथ यादव ने अभियान चलाया । इस अभियान में पालिका के अधिकारियों के द्वारा कस्बे की एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की ।जिसमें एक दर्जन दुकानों से 7 किलो पॉलीथिन जब्त कर 23 हजार रुपये का चालान काट शुल्क वसूल किया। नगरपालिका के द्वारा चलाये गए पॉलीथिन जब्त अभियान से कस्बे के पॉलीथिन रखने वाले व्यपारियो में हड़कंप मच गया। पॉलीथिन अभियान के बारे में पालिका की अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक निरंतर चलता रहेगा। पॉलीथिन एवं गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही भी इसी तरह होती रहेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*