ऋषिकेश में बन रहा है शानदार रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

उत्तराखण्ड। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की तस्वीरें रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। इस स्टेशन की तस्वीरें मनमोहक हैं। ऐसा स्टेशन आपने कभी नहीं देखा होगा.. आइए आपको दिखाते हैं इस ऋषिकेश स्टेशन की खूबसूरत हैं..

Image

रेलवे ने इस परियोजना को तेज कर दिया है, जिसके 2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। उत्तराखंड के सीएम रावत ने भी इस प्रॉजेक्ट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की तारीफ की है।

Image
मुख्यमंत्री का कहना है कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रॉजेक्ट पर कार्य तेजी से चल रहा है और दिसंबर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रॉजेक्ट पैकेज आवंटित हो जाएंगे. 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा।

Image

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच बन रही रेलवे लाइन पर कुल 12 रेलवे स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन हैं वीरभद्र, ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यास, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा, धारी देवी, घोलतीर, गौचर, कर्णप्रयाग. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना भारतीय रेल की सबसे महत्वकांक्षी रेल परियोजना है. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग (सेवाई) तक 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जानी है, जबकि इस बीच 11 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण भी किया जाना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*