शहर के बीएसए कॉलेज रोड पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग

मथुरा।गुरुवार को बीएसए कालेज के समीप एक तिमंजिला इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम में आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लगने से ट्रैफिक जाम हो गया। सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जिस जगह आग लगी है वहां गत्ते और एसी की आउटडोर यूनिट हैं। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की बजह से ही लगी है। इस शोरूम के इंचार्ज गौरव कुमार के अनुसार अग्निकांड में हुए नुक्सान का अभी अंदाज लगाना है।

प्रात: इलेक्ट्रॉनिक सामान के प्रसिद्ध शोरूम वैल्यू प्लस में अचानक ऊपर की मंजिल में आग लग गयी। ऊपर की मंजिल से धुआं निकलता देख लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती गयी। आग ने कुछ ही देर में शोरूम के ऊपर की मंजिल को अपनी जद में ले लिया। आग की लपटें और निकलता धुआं करीब 500 मीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग ऊपर की मंजिल में लगी और ऊपर पहुंचने का कोई रास्ता न होने के कारण दमकल कर्मियों ने 3 मंजिल तक सीढ़ी लगाई। दमकल कर्मी इस सीढ़ी के जरिये ऊपर की मंजिल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दमकल कर्मियों का प्रयास है कि आग नीचे की तरफ न फैले। मौके पर जिला अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा संजय जायसवाल अपनी टीम के साथ आग बुझाने में जुटे रहे।

शोरूम के मालिक नोयडा के मुदित अग्रवाल है जिनके कई अन्य जिलों में इस तरह के शोरूम है। अनुमान है कि इस अग्निकांड में करोड़ रूपये की वाशिंग मशीन फ्रिज एयर कंडीशन ओवन आदि कीमती सामान स्वाहा हो जाने का अनुमान है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*